दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ह्यूस्टन विश्वविद्यालय ने बदला इमारत का नाम, भारतीय-अमेरिकी जोड़े को मिला सम्मान - indo american couple

ह्यूस्टन विश्वविद्यालय की एक इमारत का नाम बदल कर भारतीय-अमेरिकी दंपति डॉ दुर्गा और सुशीला अग्रवाल के नाम पर रखा गया है. पढ़े पूरी खबर.

डॉ दुर्गा और सुशीला अग्रवाल

By

Published : May 5, 2019, 2:57 PM IST

Updated : May 5, 2019, 6:23 PM IST

ह्यूस्टन: अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी दंपति के नाम पर ह्यूस्टन विश्वविद्यालय की एक इमारत का नाम बदला गया है. इमारत का नाम डॉ दुर्गा और सुशीला अग्रवाल के नाम पर रखा गया है.

भारतीय-अमेरिकी जोड़े के नाम पर रखा गया HU का नया नाम. (सौ. @UHpres)

जानें क्यों दिया गया ये सम्मान
बता दें, विश्वविद्यालय के छात्रों, प्राध्यापकों एवं शोध परियोजनाओं को आगे बढ़ाने में इस जोड़े के योगदान को मान्यता देने के लिए यह सम्मान दिया गया है.

1927 में स्थापित की गई यूनिवर्सिटी
इस विषय में विश्वविद्यालयों के अधिकारियों ने बताया कि ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी 1927 में स्थापित की गई थी. उन्होंने बताया कि ये सार्वजनिक शोध महाविद्यालय है.

26 अप्रैल को किया गया बदलाव
अधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय ने अपनी 'इंजीनियरिंग रिसर्च बिल्डिंग' का नाम 26 अप्रैल को डॉ दुर्गा डी अग्रवाल और सुशीला अग्रवाल के नाम पर रख दिया है.

ये लोग रहे मौजूद
इमारत का नाम भारतीय-अमेरिकी दंपति को समर्पित किए जाने को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान भारतीय मूल की अमेरिकी कुलपति और विश्वविद्यालय की प्रमुख रेणु खातोर, भारत के महावाणिज्य दूत डॉ अनुपम रे, भारतीय समुदाय के सदस्य, विद्यार्थी और प्राध्यापक उपस्थित थे.

पढ़ें:पुतिन से बातचीत कर खुश हुए ट्रंप, वेनेजुएला वार्ता को बताया सकारात्मक

रेणु खटोर ने दी ये जानकारी
इस संबंध में विश्वविद्यालय की भारतीय अमेरिकी अध्यक्ष रेणु खटोर (Renu Khator) ने बताया कि इंजीनियरिंग अनुसंधान इमारत को दुर्गा डी अग्रवाल और सुशीला अग्रवाल का नाम दिया जाएगा.

रेणु खटोर द्वारा किया गया ट्वीट.

इस जोड़े ने दिया कॉलेज को बड़े पैमाने पर अनुदान
उन्होंने बताया कि इन दोनों ने कॉलेज को बड़े पैमाने पर अनुदान दिया है. इस इमारत की कुल लागत पांच करोड़ दस लाख अमेरिकी डालर है. उन्होंने कहा कि इसे 2017 में खोला गया था.

पहले भी एक तल को दंपति का नाम दिया जा चुका है
गौरतलब है कि इस इमारत के एक तल को पहले ही इस दंपति का नाम दिया जा चुका था.

दिल्ली कॉलेज से किया डिप्लोमा हासिल
आपको बता दें, 1968 में दुर्गा अग्रवाल ने दिल्ली कॉलेज आफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल किया. इसके बाद वह ह्यूस्टन आए थे.

डॉ दुर्गा अग्रवाल. (सौ. @DurgaAgrawal)

यू एच कुलेन कालेज से ली मास्टर डिग्री
उन्होंने यू एच कुलेन कालेज आफ इंजीनियरिंग (UH's Cullen College of Engineering) से औद्योगिक इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री की. बता दें, अग्रवाल UH सिस्टम बोर्ड ऑफ रीजेंट्स के सदस्य है भी हैं और UH की एंडोमेंट मैनेजमेंट कमेटी में अध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत हैं.

अग्रवाल ने दिया छात्रों को संदेश
अग्रवाल ने कहा कि छात्रों को मेरा संदेश यही है कि हमेशा आशावादी रहें. कोई भी व्यक्ति कठिन परिश्रम, लगन और समर्पण भावना से किसी मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य को भी हासिल कर सकता है.
दुर्गा वे कहा कि मेरे दिल में UH के लिए बेहद ही विशेष स्थान है. उन्होंने कहा,'हमें ज्ञान, उत्कृष्टता और नवाचार की मशाल को बढ़ते और चमकते रहना चाहिए.'

Last Updated : May 5, 2019, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details