दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह और बांग्लादेश के गृह मंत्री अस्दुज्जमां खान की बैठक - Home Minister Amit Shah

आतंकवाद के खिलाफ सहयोग जैसे मुद्दों पर गृह मंत्री अमित शाह और बागंलादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खा ने बैठक की. पढ़ें पूरी खबर....

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमान खान

By

Published : Aug 7, 2019, 10:43 PM IST

नई दिल्ली: भारत के गृह मंत्री अमित शाह और बागंलादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान के बीच बैठक हुई. इस बैठक में आतंकवाद के खिलाफ सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के रवैये पर जोर देंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमान

गृह मंत्री असदुज्जमां खान के नेतृत्व में 16 सदस्यीय उच्च स्तरीय बांग्लादेश प्रतिनिधिमंडल ने अमित शाह और उनके गृह मंत्रालय के प्रतिनिधिमंडल के साथ अपने देश के हित को लेकर चर्चा की.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमान खान की बैठक जारी
ट्वीट सौ. एनआई

पढ़ें:भारत, बांग्लादेश मैत्री और बंधन एक्सप्रेस को फेरा बढ़ाने पर काम कर रहे हैं: पीयूष गोयल

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृहमंत्री बांग्लादेश के अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर रहे हैं, जहां दोनों देशों से जुड़े मुद्दों पर व्यापक चर्चा हो रही है. आपको बता दें कि गृह मंत्री का पदभार संभालने के बाद शाह की किसी विदेशी नेता के साथ यह पहली वार्ता है.

भारत और बागंलादेश के गृह मंत्रियों की बैठक जारी

बैठक में विदेश मंत्रालय, आईबी, बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों की बैठक के बाद एक संयुक्त बयान जारी करने की भी संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details