दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी गिरफ्तार - terrorists in JK

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. यह आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े हैं और यह सक्रीय आतंकवादियों के लिए मददगार के तौर पर काम कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतिकात्मक फोटो

By

Published : Oct 15, 2019, 8:30 AM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले से पाकिस्तान समर्थक संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि एक विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर दो आतंकवादी को गिरफ्तार किया. उनकी शिनाख्त चांदी खटाना और वाजिद अली खटाना के तौर पर हुई है. दोनों जंडीवाड़ा राजौरी के रहने वाले हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार ये दोनों आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का हिस्सा हैं और सक्रिय आतंकवादियों के लिए मददगार के तौर पर काम कर रहे थे.

पढें-शोपियां में आतंकियों ने ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या की, सर्च ऑपरेशन जारी

उन्होंने बताया कि वे आतंकवादियों को हथियारों और गोला-बारूद देने और इलाके में आतंकी हमला करने के लिए सक्रिय दहशतगर्दों का मार्गदर्शन करने के लिए भी जिम्मेदार थे. इसके अलावा उनका आतंकवाद के नेटवर्क को मजबूत करना भी काम था.

प्रवक्ता ने बताया कि उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री और हथियार तथा गोला-बारूद बरामद हुआ है. जांच के लिए आपत्तिजनक सामग्री को जब्त कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details