श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले से पाकिस्तान समर्थक संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि एक विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर दो आतंकवादी को गिरफ्तार किया. उनकी शिनाख्त चांदी खटाना और वाजिद अली खटाना के तौर पर हुई है. दोनों जंडीवाड़ा राजौरी के रहने वाले हैं.
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार ये दोनों आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का हिस्सा हैं और सक्रिय आतंकवादियों के लिए मददगार के तौर पर काम कर रहे थे.