नई दिल्ली: इतिहास में 25 अगस्त की तारीख पर खेल जगत से जुड़ी तीन बड़ी घटनाएं दर्ज हैं. पहली घटना की बात करें तो 1957 में 25 अगस्त को ही भारत की पोलो टीम ने फ्रांस में खेली गई विश्व पोलो चैंपियनशिप में खिताबी विजय हासिल की थी.
दूसरी घटना में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की कतार में शामिल शेन वार्न ने 25 अगस्त के दिन ही 400 विकेट का आंकड़ा पार किया था.
पढ़ें:मन की बात में बोले पीएम मोदी, श्री कृष्ण का जीवन हर किसी को देता है संदेश
तीसरी घटना पिछले साल के जकार्ता एशियाई खेलों से जुड़ी है, जब भारत के शॉटपुट एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर ने रिकार्ड प्रदर्शन कर सोने का तमगा हासिल किया.
देश दुनिया के इतिहास में 25 अगस्त की तारीख में दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1351 : सुल्तान फिरोजशाह तुग़लक़ तृतीय की ताजपोशी
1916 : टोटनबर्ग के युद्ध में रूस ने जर्मनी को पराजित किया
1917 : ब्रिटिश इंडिया आर्मी में सेवाएं दे रहे सात भारतीयों को पहली बार किंग्स कमीशन मिला
1940 : लिथुआनिया, लातविया और एस्तोनिया सोवियत संघ में शामिल हुए
1957 : भारतीय पोलो टीम ने विश्व कप जीता