नई दिल्ली :भारत में क्रिकेट एक खेल न रहकर एक जुनून बन गया है. देश में क्रिकेट का इतिहास दो सौ साल से ज्यादा पुराना है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स में 25 जून, 1932 को खेला था और भारत टेस्ट क्रिकेट खेलने वाला छठा देश बन गया था. आज भले ही क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत का दबदबा है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भारत को दोहरा शतक लगाने में 23 बरस का समय लगा. पॉली उमरीगर को देश की तरफ से पहला दोहरा शतक जमाने का श्रेय हासिल है.
20 नवंबर: पॉली उमरीगर ने भारत की ओर से बनाया था पहला दोहरा शतक - टेस्ट क्रिकेट
20 नवंबर का दिन कहने को तो साल के बाकी दिनों की तरह 24 घंटे का एक सामान्य दिन है, लेकिन सुनील गावस्कर ने अपने बल्ले से भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई रिकॉर्ड उकेरे, लेकिन उनसे पहले ज्यादातर रिकॉर्ड पॉली उमरीगर के नाम पर थे. उन्होंने पहली बार भारत की तरफ से दोहरा शतक बनाया. उन्होंने 20 नवंबर, 1955 को न्यूजीलैंड के खिलाफ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
20 नवंबर का इतिहास
सुनील गावस्कर ने अपने बल्ले से भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई रिकॉर्ड उकेरे, लेकिन उनसे पहले ज्यादातर रिकार्ड पॉली उमरीगर के नाम पर थे. उन्होंने पहली बार भारत की तरफ से दोहरा शतक बनाया. उन्होंने 20 नवंबर, 1955 को न्यूजीलैंड के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था.
देश-दुनिया के इतिहास में 20 नवंबर की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-
- 1750 : टीपू सुल्तान का जन्म.
- 1910 : रूस के प्रसिद्ध लेखक लिओ तालस्ताय का निमोनिया से निधन.
- 1917 : कलकत्ता में बोस रिसर्च इंस्टीच्यूट की स्थापना.
- 1955 : पॉली उमरीगर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की ओर से पहला दोहरा शतक लगाया.
- 1984 : अपनी क्रांतिकारी रचनाओं में इंकलाब के साथ रूमानियत का रंग घोलने वाले मशहूर शायर फैज अहमद फैज का निधन.
- 1985 : माइक्रोसाफ्ट विंडोज 1.0 जारी हुआ.
- 1989 : फ्रीस्टाइल पहलवानी में देश का नाम रोशन करने वाली हरियाणा की प्रतिभाशाली पहलवान बबीता फोगाट का जन्म.
- 1995: ब्रिटेन की राजवधू डायना ने बीबीसी के साथ एक खास मुलाकात में अपने विवाहेतर संबंधों को पहली बार सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया.
- 1997 : अमेरिकी अंतरिक्ष यान 'कोलम्बिया' फ्लोरिडो के कैनेडी अंतरिक्ष केन्द्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित.
- 2002 : अटलांटिक महासागर में स्पेन के तट से क़रीब 150 मील दूर बहामा जा रहा 'प्रेस्टीज तेल टैंकर' डूबा.
- 2016 : पीवी सिंधु ने चाइना ओपन सुपर सीरीज में चीन की सुन यू को हराकर पहला सुपर सीरीज खिताब जीता.