नई दिल्ली : भारत में 19 जुलाई को निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था, इसलिए यह दिन देश के बैंकिंग इतिहास में महत्वपूर्ण माना जाता है. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 19 जुलाई, 1969 को 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया था. इन बैंकों पर बड़े औद्योगिक घरानों का कब्जा था. राष्ट्रीयकरण का दूसरा दौर 1980 में आया, जिसके तहत सात और बैंकों को राष्ट्रीयकृत किया गया.
देश-दुनिया के इतिहास में 19 जुलाई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:
1827 : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत मंगल पांडे का जन्म.
1848 : न्यूयॉर्क के सिनिका फॉल्स में पहले महिला अधिकार सम्मेलन का आयोजन.
1870 : फ्रांस ने पर्शिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
1900 : फ्रांस की राजधानी पेरिस में मेट्रो रेल का संचालन शुरू.
1940 : एडोल्फ हिटलर ने ग्रेट ब्रिटेन को आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया.