नई दिल्ली : हम सभी जानते हैं कि फरवरी का महीना साल का सबसे छोटा महीना होता है. इसमें लीप वर्ष में 29 और सामान्य वर्ष में 28 दिन होते हैं. इस वर्ष लीप वर्ष होने के कारण फरवरी में 29 दिन हैं. 17 फरवरी की बात करें तो ग्रेगोरियन कैलेंडर के हिसाब से साल का 48वां दिन है और अभी साल के कुल 317 दिन बाकी हैं.
इतिहास में यह दिन कई अच्छी और बुरी घटनाओं के साथ दर्ज है. इनमें मराठा लड़ाका छत्रपति शिवाजी की वीर गाथा का भी जिक्र है, जब उन्होंने 1670 में मुगलों की सेना के साथ जमकर लोहा लिया और सिंहगढ़ किले पर अपना परचम लहराया.
देश दुनिया के इतिहास में 17 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1670 : छत्रपति शिवाजी ने मुगलों को हराकर सिंहगढ़ किले पर अपना परचम लहराया.
1843 : ब्रिटेन ने मियानी की लड़ाई जीतने के बाद पाकिस्तान के आज के सिंध प्रांत के ज्यादातर हिस्से पर कब्जा कर लिया.
1863 : जिनेवा में अन्तरराष्ट्रीय रेडक्रॉस की स्थापना.
1915 : गांधी जी ने पहली बार शांतिनिकेतन की यात्रा की.