नई दिल्ली : हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने एक वीडियो जारी कर जेएनयू हमले की जिम्मेदारी ली थी. आज उन्होंने यह भी कहा है कि वह गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हैं. बीती रात उनके घर यूपी पुलिस भी पहुंची थी.
गौरतलब है कि रविवार देर शाम जेएनयू में हुई क्रूर हिंसा की घटना में कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था.
दक्षिणपंथी संगठन हिंदू रक्षा दल ने जेएनयू में हुई हिंसा की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि अगर छात्र राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाते हैं, तो अन्य विश्वविद्यालयों में भी वह ऐसा ही करेंगे.
गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस उनके घर आई थी और आने से उन्हें कोई एतराज नहीं है. वह गिरफ्तारी देने के लिए भी तैयार हैं. उन्होंने कहा कि कानूनी तरीके से कुछ नहीं होगा इसलिए उन्होंने गैर-कानूनी रास्ता अपनाया है. पिंकी चौधरी ने यह भी कहा है कि उनके डेढ़ सौ कार्यकर्ता और वह खुद गिरफ्तारी देने के लिए तैयार है.