जयपुर :राजस्थान केडूंगरपुर जिले मेंशिक्षक भर्ती- 2018 में खाली सीटों को ST कोटे से भरने की मांग को लेकर शुरू हुआ हिंसक आंदोलन शनिवार को भी दिनभर जारी रहा. आंदोलनकारी पिछले 48 घंटे से NH- 8 पर कब्जा कर बैठे हैं और पहाड़ियों से पुलिस के ऊपर रह-रहकर पत्थरबाजी कर रहे हैं. उपद्रवियों ने लूटपाट मचाना भी शुरू कर दिया है. उपद्रवियों ने खेरवाड़ा कस्बे की श्रीनाथ कॉलोनी स्थित कई घरों में लूटपाट और तोड़फोड़ की. उपद्रवियों के आगे पुलिस भी बेबस नजर आ रही है.
उग्र प्रदर्शन के बीच खेरवाड़ा में फायरिंग की भी सूचना है. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री ने डूंगरपुर-उदयपुर की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. साथ ही कहा कि न्यायोचित मांगों पर विचार के लिए सरकार हर समय तैयार है. वहीं स्थिति को नियंत्रण को रखने तथा कानून व्यवस्था के लिहाज से पुलिस महानिदेशक लाठर, पुलिस आयुक्त जयपुर आनन्द श्रीवास्तव और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एम.एन. दिनेश सहित अन्य अधिकारियों को रात्रि में ही हेलीकॉप्टर से डूंगरपुर भेजा गया है.
हिंसक हुए आंदोलन को रोकने के लिए अब तक पुलिस और प्रशासन के स्तर पर कई कदम उठाए गए, लेकिन हालात नियंत्रण में नहीं आए हैं. आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने पहले धारा 144 लगाई. बाद में प्रभावित इलाकों में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी. वहीं, इस मामले को सुलझाने के लिए जयपुर स्थित सरकार की तरफ से भी कोशिशें तेज की गई हैं. सरकार की तरफ से प्रतिनिधिमंडल, आंदोलनकारियों से बातचीत करने में जुटा हुआ है, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है.
पुलिस को 6 किलोमीटर पीछे खदेड़ा
NH- 8 पर कांकरी डूंगरी से सुलगी ये आग अब जिले के कई हिस्सों में फैल गई है. डूंगरपुर जिले के आसपुर स्टेट हाईवे पर डाबेला गांव में डूंगरी पर चढ़कर आदिवासी युवाओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और पुलिस को 6 किलोमीटर पीछे खदेड़ दिया. वहीं, सड़क से गुजर रहे 3 वाहनों और एक दुकान को लूटकर आग के हवाले कर दिया.
ट्रकों में लगाई आग, होटल को लूटा
उपद्रवियों ने आसपुर हाईवे पर डाबेला में हमला बोलते हुए रिहायशी कॉलोनी में लूटपाट शुरू कर दी. वहीं, रास्ते में उपद्रवियों ने 7 ट्रकों को लूटकर आग लगा दी और एक होटल पर भी हमला बोल दिया.