दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुणे में आयकर विभाग की छापेमारी : जब्त किये 9.55 करोड़ रुपये, सबसे बड़ी नकदी बरामदगी - Central Board of Direct Taxes on pune raid

आयकर विभाग ने पुणे में एक कारोबारी के घर छापेमारी की. हालांकि, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कारोबारी का नाम नहीं बताया. गौरतलब है कि पुणे में आयकर विभाग ने अब तक की सबसे बड़ी नगदी जब्त की है. पढ़ें पूरी खबर...

आयकर विभाग

By

Published : Nov 8, 2019, 12:09 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि आयकर विभाग ने करचोरी के एक मामले में महाराष्ट्र के पुणे क्षेत्र में एक कारोबारी के खिलाफ छापेमारी कर 9.55 करोड़ रुपये जब्त किये हैं. आयकर छापे में यह अब तक की सबसे बड़ी नकदी की बरामदगी है.

सीबीडीटी ने कहा कि यह कार्रवाई चार नवंबर को की गयी. हालांकि, एजेंसी ने कारोबारी का नाम नहीं बताया.

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, 'खुफिया सूचनाएं मिली कि कारोबारी के पास उसके निवास स्थान पर भारी मात्रा में नकदी उपलब्ध है और जिसे जल्दी ही ठिकाने लगाया जा सकता है.

इसके आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नकदी की उपलब्धता को लेकर जानकारियां जुटायी गयीं. इसके बाद कारोबारी के आवास और उसके कारोबारी परिसर की तलाशी के लिये एक वारंट जारी किया गया.'

पढ़ें-आयकर विभाग ने शशिकला के 1,600 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति कुर्क की

सीबीडीटी ने कहा कि कारोबारी निर्माण, ठेके तथा रियल एस्टेट से जुड़े कारोबार में शामिल है. बोर्ड ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान 9.55 करोड़ रुपये की बिना हिसाब किताब की नकदी को जब्त किया गया.

आयकर विभाग द्वारा पुणे में यह अब तक की सबसे बड़ी नकदी की जब्ती हुई है. मामले में अभी जांच कार्य जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details