दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनभद्र में फ्लाईओवर से गिरी बोलेरो, दो की मौत तीन घायल - फ्लाईओवर

सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के डाला इलाके में फ्लाईओवर से एक तेज रफ्तार बोलेरो नीचे गिर गई. हादसे में बोलेरो सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.

car
car

By

Published : Nov 14, 2020, 2:03 PM IST

सोनभद्र : जिले के चोपन थाना क्षेत्र के डाला इलाके में फ्लाई ओवर से तेज रफ्तार बोलेरो कार नीचे गिर गई. जिससे बोलेरो सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. घायलों को जिला अस्पताल से इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. दीपावली के दिन हुई इस घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है.
ढाबे से पार्टी करके देर रात लौट रहे थे युवक

दरअसल, जिले के ओबरा क्षेत्र के निवासी पांच युवक बोलेर कार में सवार होकर दीपावली की पूर्व संध्या पर डाला क्षेत्र के गुरमुरा ढाबे पर पार्टी करने गए थे. वापसी के दौरान देर रात तेज रफ्तार बोलेरो डाला क्षेत्र स्थित फ्लाई ओवर से नीचे गिर गई. दुर्घटना में दीपक दुबे पुत्र लालजी दुबे 25 वर्ष और सोनू पटेल पुत्र रवि प्रसाद 23 वर्ष दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों युवक ओबरा के ही रहने वाले थे. इसके अलावा बोलेरो में सवार तीन अन्य युवक सुजीत कुमार, मनदीप सिंह और राजेश चंद्रवंशी उर्फ गब्बर गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया जहां से उन्हें वाराणसी रेफर किया गया है.

पढ़ें-मध्य प्रदेश: दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, कई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details