लखनऊ : अयोध्या टाइटल सूट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अतिसंवेदनशीलता को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में शुक्रवार मध्यरात्रि बाद से ही इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी. इन शहरों में अलीगढ़ और आगरा भी शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने कहा कि स्थिति साम्प्रदायिक व संवेदनशील होने के मद्देनजर और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए अन्य जिलों में भी इंटरनेट सेवाएं बंद की जा सकती हैं.
उन्होंने कहा, 'हमारे सोशल मीडिया सेल इंटरनेट पर उन 673 लोगों पर लगातार नजर रख रहे हैं, जिनकी पोस्ट या टिप्पणियां परेशानी का सबब बन सकती हैं. स्थानीय स्तर पर संभावित खतरों और हॉटस्पॉट की पहचान की गयी है.'