नई दिल्ली/सीतामढ़ी: जिले का अधिकांश प्रखंड और अनुमंडल बाढ़ से प्रभावित है. बेलसंड अनुमंडल की आबादी करीब चार लाख है. यहां के लोग बागमती और बूढ़ी गंडक के कारण बाढ़ की विभीषिका झेलते हैं. बाढ़ के समय आवागमन का एक मात्र साधन नाव बचता है. लेकिन सरकार की तरफ से नाव उपलब्ध कराने के दावे को ग्रामीण खोखला बता रहे हैं.
प्रलयकारी बाढ़ में जिला मुख्यालय और अन्य शहरों से अनुमंडल के अधिकांश गांवों का संपर्क टूट जाता है. इस साल भी जिले में बाढ़ ने दस्तक दे दी है. लेकिन अबतक अधिकांश पंचायतों की जनता को नाव मुहैया नहीं कराई गई है. जिसके कारण जनता के बीच काफी आक्रोश है.
झूठा आश्वासन दे रहे अधिकारी
ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ से निकलने के लिए यहां कोई साधन नहीं है. प्रशासन का दावा है कि जनता के बचाव के लिए 38 नाव मौजूद है. जबकि लोगों का कहना है कि स्थानीय पदाधिकारी सिर्फ झूठा आश्वासन दे रहे हैं. ग्रामीणों की शिकायत है कि एक भी नाव की खरीद नहीं की गई है. पुराने नावों से काम चलाया जा रहा है. गांव के दबंग लोगों को नाव मुहैया कराया जाता है. जबकि ग्रामीणों को अपना बचाव खुद करना पड़ता है.