दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक, केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश, कई राज्यों में रेड अलर्ट - मौसम विभाग

19 से 22 सितंबर तक केरल, कर्नाटक सहित कुछ राज्यों में भीषण और भारी बारिश हो सकती है. 19 से 20 सितंबर के दौरान तटीय कर्नाटक में भी अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

heavy rain
भारी बारिश की संभावना

By

Published : Sep 21, 2020, 7:05 AM IST

Updated : Sep 21, 2020, 9:10 AM IST

नई दिल्ली : कर्नाटक और केरल में रविवार को भारी बारिश हुई. दोनों राज्यों के आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना हैं क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा का कम दबाव का एक क्षेत्र बन गया है.

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को उमस भरी गर्मी रही और यहां अगले दो से तीन दिन तक बारिश के कोई आसार नहीं है. पिछले 12 दिन से दिल्ली में बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सितंबर में अब तक 78 फीसदी कम बारिश हुई है.

केरल के आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी
वहीं रविवार को भारी बारिश के कारण केरल के आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया. मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों में सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार सुबह तक बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र बन गया है.

तेलंगाना में भारी बारिश की आशंका
कर्नाटक के एर्नाकुलम जिले के अधिकारियों ने कहा कि मुवत्तुपुझा नदी बाढ़ के स्तर तक पहुंच रही है, जिससे एर्नाकुलम और कोट्टायम जिलों में बाढ़ आने की आशंका है. पड़ोसी राज्य तेलंगाना में सोमवार को अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें: जैवमंडल दिवस : हमें अपनी धरता का रखना है ख्याल

सतर्क रहने के निर्देश
विज्ञप्ति के अनुसार आदिलाबाद, करीमनगर, निजामाबाद, वारंगल और खम्मम में बारिश होने की संभावना है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सभी पुलिस अधीक्षकों और जिलाधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.

मछुआरों को दी गई ये सलाह
बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव क्षेत्र बनने से ओडिशा के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. इस मौसम में 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं की संभावना को देखते हुए मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 22 सितंबर तक ओडिशा तट पर नहीं जाएं और समुद्र में नहीं उतरें.

Last Updated : Sep 21, 2020, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details