नई दिल्ली/ रांची: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में निचली अदालत द्वारा जारी समन पर रोक लगाने से जुड़े कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर झारखंड उच्च न्यायालय में सुनवाई आज भी जारी रहेगी.
शाह पर अभद्र टिप्पणी के मामले में राहुल की याचिका पर सुनवाई बुधवार को जारी रहेगी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्र्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की याचिका पर बुधवार को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस एके गुप्ता की अदालत में इस मामले में मंगलवार को आंशिक सुनवाई हुई थी.
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
न्यायमूर्ति ए के गुप्ता की पीठ में इस मामले में मंगलवार को आंशिक सुनवाई हुई. इस दौरान याचिकाकर्ता राहुल गांधी की ओर से विशेष सुनवाई के लिए न्यायालय से आग्रह किया गया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया.
गौरतलब है कि, राहुल गांधी के खिलाफ निचली अदालत में शिकायतवाद दर्ज कराई गई है. इस पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने राहुल गांधी को समन जारी किया है. राहुल गांधी ने इसे झारखंड उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी.