नई दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट आज टू-जी स्पेक्ट्रम केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा और दूसरे आरोपियों को ट्रायल कोर्ट से बरी करने के फैसले के खिलाफ सीबीआई और ईडी की याचिका पर सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई के दौरान आरोपियों की ओर से कहा गया कि सीबीआई ने हाई कोर्ट में अपील दाखिल करते समय तय प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया और न ही उसने केंद्र सरकार से जरूरी अनुमति ली.
केंद्र से जरूरी अनुमति नहीं ली गई
सुनवाई के दौरान ए राजा और दूसरे आरोपियों की ओर से कहा गया कि सीबीआई की याचिका सुनवाई योग्य नहीं है. उन्होंने कहा कि सीबीआई मैन्युअल के मुताबिक हाई कोर्ट में अपील दायर करने के लिए केंद्र सरकार से जरूरी स्वीकृति नहीं ली गई है. आरोपियों में से एक संजय चंद्रा की ओर से वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि सीबीआई ने सीबीआई मैन्युअल की धारा 23(20) के मुताबिक अटार्नी जनरल से अपील दायर करने के लिए कोई रेफरेंस नहीं लिया.
अटार्नी जनरल से अनुमति लेनी होती है
वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि सीबीआई मैन्युअल की धारा 23(20) के मुताबिक महत्वपूर्ण केसों में अगर आरोपी बरी किए जाते हैं, तो अपील करने के पहले अटार्नी जनरल की अनुमति ली जाती है. महत्वपूर्ण केसों का निर्धारण मामले में धनराशि, अभियुक्तों का कद और केस की संवेदनशीलता के आधार पर तय होता है.
कोर्ट का समय बर्बाद करना चाहते हैं आरोपी
सुनवाई के दौरान एएसजी संजय जैन ने कहा कि कोर्ट को ऐसी याचिकाओं पर अपना न्यायिक समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. जैन ने कहा कि किसी मामले में अपील दायर करने का मामला एजेंसी का आंतरिक फैसला होता है, लेकिन अगर जरूरत पड़ेगी तो उस फैसले की प्रति कोर्ट में सीलबंद लिफाफे में सौंपी जा सकती है. आरोपी छोटे-छोटे बहाने बनाकर समय बर्बाद करना चाहते हैं.