नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन मंत्रालय की संयुक्त सचिव रुबीना अली ने मीडिया को बताया कि एयर इंडिया, इटली में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए इटली के मिलान शहर के लिए उड़ान भरेगी. यह उड़ान शनिवार दोपहर को रवाना होगी और रविवार सुबह भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली वापस आएगी.
उन्होंने कहा कि मिलान और इटली में लगभग 220 छात्र हैं, उन्हें वापस लाना हमारी प्राथमिकता है. यदि कोई अन्य छात्र छूट जाते हैं, तो वह हमारे मिशन अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि भारत ने अब तक मालदीव, अमेरिका, मैडागास्कर और चीन सहित विभिन्न देशों से 1,031 लोगों को निकाला है.