तिरूवंनतपुरम : केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की पहचान की गई है. उसे इलाज के लिए त्रिशूर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
उन्होंने कहा कि जो वुहान (चीन) से लौटे थे. उनमें जांच के दौरान एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. उसे पहले त्रिशूर के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसे इलाज के त्रिशूर मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया है और उसकी हालात स्थिर है.
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. बता दें कि इस बैठक में राज्य के कई मंत्रियों के साथ स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद थे.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक अन्य व्यक्ति में भी कोरोना वायरस के लक्षण पाया गया है. उसे त्रिशूर के सामान्य स्वास्थ्य अस्पताल में भर्ती किया गया है. राज्य में 15 व्यक्तियों को निगरानी पर रखा गया है. इनमें से नौ को एक वार्ड में रखा गया है. अन्य की निगरानी उनके घर पर की जा रही है.