दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक, अब भी वेंटिलेटर पर - जीवन रक्षक प्रणाली

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में पहले से कोई बदलाव नहीं है. उनकी सेहत पहले जैसी ही बनी हुई है. प्रणब मुखर्जी अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

PRANAB MUKHERJEE
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

By

Published : Aug 17, 2020, 11:31 AM IST

Updated : Aug 17, 2020, 1:38 PM IST

नई दिल्ली :पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और वह जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं. सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल सोमवार को यह जानकारी दी.

मुखर्जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उन पर नजदीक से निगाह रखी जा रही है.

मुखर्जी (84) को 10 अगस्त को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी. तभी से वह कोमा में हैं और उनकी हालत गंभीर है. इससे पहले कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई थी.

अस्पताल ने एक बयान में कहा, 'प्रणब मुखर्जी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. हालांकि उनके सभी महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं और वह जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं और उन पर करीब से उनकी निगरानी की जा रही है.'

वहीं मुखर्जी के परिवार के अनुसार सर्जरी के बाद से उनकी हालत में थोड़ा सुधार आया है.

मुखर्जी 2012 से 2017 तक राष्ट्रपति पद पर रहे. वह देश के 13 वें राष्ट्रपति हैं.

पढ़ें: गडकरी आज मणिपुर के लिए 13 राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे

Last Updated : Aug 17, 2020, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details