दिल्ली/चंडीगढ़ :हरियाणा में बढ़ रही राजनीतिक हलचलों के बीच हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बड़ा बयान दिया है. इशारों-इशारों में कुमारी शैलजा ने कहा कि समय आने पर अगर जरूरत पड़ी तो कांग्रेस सरकार बना सकती है.
कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा में बहुत विधायक ऐसे हैं जो एक दूसरे से बात करते हैं हम से भी बात करते हैं. हरियाणा में आज जो स्थिति पैदा हुई है उसको कई विधायक पहचान रहे हैं. चाहे सत्ता पक्ष के विधायक हों या उनके सहयोगी दल के या फिर निर्दलीय विधायक हों. बात भी करते हैं अपनी नाराजगी भी जताते हैं. ये सभी विधायकों मे हर तरह की बातें होती हैं.
BJP-JJP को झेलना पड़ रहा विरोध
गौरतलब है कि किसान आंदोलन की वजह से बीजेपी और जेजेपी को किसानों का विरोध झेलना पड़ रहा है. सूत्रों की मानें तो ऐसे कई विधायक हैं जो सरकार से नाराज भी चल रहे हैं. बता दें, इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं.