पटना: बिहार में चमकी बुखार के कारण लगातार हो रही मौतों के कारण रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन खुद हालात का जायजा लेने मुजफ्फरपुर पहुंचे.
इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ एमओएस स्वास्थ्य अश्विनी चौबे मौजूद रहे. उन्होंने मुजफ्फरपुर के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मरीजों और उनके परिवारों से मुलाकात की.
बिहार में अब तक एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के कारण 80 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है. इस बुखार की चपेट में 15 वर्ष तक की उम्र के आ रहे हैं.