दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुजफ्फरपुर में पीड़ित परिवारों से मिले स्वास्थ्य मंत्री - Dr. Harshvardha visit Bihar

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने रविवार को मुजफ्फरपुर के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का दौरा किया. वहां उन्होंने मरीजों और उनके परिवारों से मुलाकात की.

पीड़ितों से मिलते डॉ हर्षवर्धन

By

Published : Jun 16, 2019, 1:37 PM IST

पटना: बिहार में चमकी बुखार के कारण लगातार हो रही मौतों के कारण रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन खुद हालात का जायजा लेने मुजफ्फरपुर पहुंचे.

सूचना आधारित ट्वीट

इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ एमओएस स्वास्थ्य अश्विनी चौबे मौजूद रहे. उन्होंने मुजफ्फरपुर के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मरीजों और उनके परिवारों से मुलाकात की.

बिहार में अब तक एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के कारण 80 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है. इस बुखार की चपेट में 15 वर्ष तक की उम्र के आ रहे हैं.

पढ़ें- बिहार में 53 बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने दिया सहयोग का भरोसा

इससे पहले नियोनेटोलॉजिस्ट डॉ. अरूण सिंह के नेतृत्व में दिल्ली से डॉक्टरों की एक टीम हालात का जायजा लेने गई थी.

इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ दो बैठकें की थी और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details