दिल्ली/देहरादून: देशभर में असहिष्णुता का माहौल और उस पर बुद्धिजीवियों की शिकायत का मामला एक बार फिर तूल पकड़ता जा रहा है. देशभर के 49 बुद्धिजीवियों ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर शिकायत की है कि 'जय श्री राम' नारे का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसके कारण देश में असहिष्णुता का माहौल बन रहा है. प्रधानमंत्री को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. कांग्रेस ने भी पीएम मोदी से बुद्धिजीवियों की इस बात को गंभीरता से लेने को कहा है.
कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने कहा की यह गंभीर मामला बनता जा रहा है. पूरे देश में असुरक्षा का माहौल है. मॉब लिंचिंग के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजा राम जो मर्यादा पुरुषोत्तम थे, उनके नाम पर दंगाई नारा बनाकर लोग एक दूसरे की जान के दुश्मन बन रहे हैं. सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए.
पढ़ें-लोकसभा में गुरुवार को 'तीन तलाक बिल' पारित होने की संभावना