दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव में रुकी नहीं थी अनधिकृत कालोनियों में मालिकाना हक की प्रक्रिया : पुरी - हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को बताया कि अभी तक दिल्ली की अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले करीब 150 लोगों को संपत्तियों पर मालिकाना हक मिल गया है और चुनाव के दौरान भी स्वामित्व देने की प्रक्रिया रुकी नहीं थी.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह

By

Published : Feb 14, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 8:27 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को बताया कि अभी तक दिल्ली की अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले करीब 150 लोगों को संपत्तियों पर मालिकाना हक मिल गया है और चुनाव के दौरान भी स्वामित्व देने की प्रक्रिया रुकी नहीं थी.

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन से पहले विभिन्न कालोनियों में रहने वाले 34 लोगों को संपत्ति हस्तांतरण के बैनामे बांटे.

पुरी ने कहा, '20 लोगों को तीन जनवरी को बैनामे दिए गए और आज 34 अन्य लोगों को यह मिले. चुनाव के दौरान डीडीए के अधिकारियों ने करीब 100 लोगों को दस्तावेज सौंपे थे.'

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का बयान.

उन्होंने कहा कि पहले इस तरह की धारणा बनाई जा रही थी कि मालिकाना हक देने की प्रक्रिया रुक गई है, जबकि ऐसा नहीं था.

दिल्ली में छह जनवरी को चुनाव की घोषणा होने के बाद से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी. चुनाव के बाद संहिता समाप्त हो गई.

ये भी पढ़ें-पुलवामा : राहुल और वाम दल ने पूछे सवाल, भाजपा ने कहा- 'आत्माएं भ्रष्ट, स्तरहीन टिप्पणी'

उन्होंने कहा, 'चुनाव की अवधि के दौरान संपत्ति के अधिकार के दस्तावेज सौंपने के लिए निर्वाचन अधिकारियों से जरूरी अनुमति ले ली गई थी क्योंकि इस योजना की घोषणा आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले की गई थी.'

गौरतलब है कि इस दौरान पर दिल्ली विधानसभा चुनाव या राजनीति से संबंधित प्रश्नों के जवाब देने से कतरा रहे थे.

Last Updated : Mar 1, 2020, 8:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details