नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को बताया कि अभी तक दिल्ली की अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले करीब 150 लोगों को संपत्तियों पर मालिकाना हक मिल गया है और चुनाव के दौरान भी स्वामित्व देने की प्रक्रिया रुकी नहीं थी.
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन से पहले विभिन्न कालोनियों में रहने वाले 34 लोगों को संपत्ति हस्तांतरण के बैनामे बांटे.
पुरी ने कहा, '20 लोगों को तीन जनवरी को बैनामे दिए गए और आज 34 अन्य लोगों को यह मिले. चुनाव के दौरान डीडीए के अधिकारियों ने करीब 100 लोगों को दस्तावेज सौंपे थे.'
उन्होंने कहा कि पहले इस तरह की धारणा बनाई जा रही थी कि मालिकाना हक देने की प्रक्रिया रुक गई है, जबकि ऐसा नहीं था.