नई दिल्ली:भारत और चीन दोनों देश घनिष्ठ संबध बनाने के उद्देश्य से दोनों देश की सेनाएं इस साल के अंत में मेघालय में एक द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास में भाग लेंगी .
मेघालय के उमरोई में आयोजित होने वाली दो सप्ताह की लंबी कवायद और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई और मानवीय सहायता और आपदा प्रबंधन कार्यों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करेगी. यह कंपनी स्तर का अभ्यास होगा जिसमें लगभग 100 से 120 टुकड़ियां की भागीदारी होगी.
एक अधिकारिक सूचना के अनुसार, भारत और चीन के बीच संयुक्त अभ्यास हैंड-इन-हैंड रूप में जाना जाएगा और दिसंबर में उमरोई में आयोजित किया जाएगा. इस अभ्यास के लिए अगले महीने खाका तैयार किया जाएगा.
बता दें कि पिछले साल यह अभ्यास दिसंबर में चीन के चेंगदू शहर में आयोजित किया गया था, जहां भारतीय सेना के 11 सिखली ने भाग लिया था.