दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हार्दिक ने अजमेर शरीफ में चढ़ाई चादर, बोले- लव जिहाद शब्द भाजपा की उपज

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को अजमेर शरीफ दरगाह में जियारत की. हार्दिक पटेल ने ईटीवी भारत से कहा, वह नौजवानों की लड़ाई लड़ रहे हैं.

By

Published : Nov 21, 2020, 6:38 PM IST

हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल

अजमेर :गुजरात कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष हार्दिक पटेल शनिवार को अजमेर पहुंचे. यहां उन्होंने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी लगाई और चादर पेश की. हार्दिक ने कहा, अजमेर में एक कौम नहीं 36 कौम, सभी धर्म के लोग आते हैं, माथा टेकते हैं. जो भी दुआ यहां रखी जाती है कुबूल होती है.

हार्दिक पटेल ने केंद्र सरकार को निशाने पर भी लिया. उन्होंने कहा, हमारी लड़ाई उन नौजवानों के लिए है, जो पढ़ लिखकर अच्छा रोजगार लेना चाहते हैं. उन किसानों के लिए है जिनको फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा. उन महिलाओं के लिए है जिनके साथ गलत काम हो रहा है.

सभी धर्मों के लोगों के साथ लेकर चलना होगा

हार्दिक पटेल ने कहा, हिन्दुस्तान की आजादी के लिए हर धर्म के लोगों ने काम किया है. देश के हितों में हमें मजबूती प्राप्त करनी है, तो सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलना होगा. उन्होंने कहा, लव जिहाद जैसा कोई शब्द ही नहीं है. भाजपा ने लोगों को बांटने के लिए ये बात कही है.

पढ़ें- हिंदू मुसलमान की राजनीति देश के लिए खतरा- हार्दिक पटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details