नई दिल्ली: राजधानी के सरकारी अस्पतालों में मारपीट मानों आम बात हो गई है. आए दिन किसी न किसी सरकारी अस्पताल में मारपीट की खबरें सामने आती हैं, जिसमें कई बार गलती तीमारदारों की होती है और कई बार अस्पताल प्रशासन की.
ऐसा ही एक मामला दिल्ली के रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल से सामने आया है. जहां दो से तीन सुरक्षाकर्मियों ने मिलकर मरीज के साथ आए हुए एक तीमारदार की जबरदस्त पिटाई कर दी. इसका वीडियो भी सामने आया है.
गार्डों ने लात घूसों से तीमारदार को पीटा पढ़ेंः अगर लोग नियमों का पालन करें तो नहीं देना पड़ेगा जुर्माना : नितिन गडकरी
जमीन पर गिरा कर मारा
वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि एक व्यक्ति को जमीन पर गिरा कर कुछ गार्ड लात घूंसा मार रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति गर्भवती महिला के साथ उसको दिखाने के लिए आया था.
इस दौरान अस्पताल में तैनात गार्ड और तीमारदार के बीच कहासुनी हुई और मामला इस कदर बढ़ गया कि दोनों ने मिलकर तीमारदार की जमकर धुनाई कर दी.