दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुवाहाटी में ग्रेनेड हमला, 12 घायल, 1 की हालत गंभीर - assam

गुवाहाटी में ग्रेनेड हमला हुआ है. इस हमले में घायलों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. इससे पहले बारह लोग घायल बताए जा रहे थे, एक घायल की हालत काफी गंभीर है. पढ़ें पूरी खबर.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : May 15, 2019, 8:41 PM IST

Updated : May 16, 2019, 12:04 AM IST

नई दिल्ली: असम के गुवाहाटी में ग्रेनेड हमला होने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक ये हमला शाम सात बजे लगभग हुआ है. खबर लिखे जाने तक बारह लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

गुवाहाटी में ग्रेनेड हमला

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

आपको बता दें, गुवाहाटी के सेंट्रल मॉल के पास जू रोड स्थित ये हमला किया गया है. बता दें, उल्फा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

घटनास्थल की तस्वीर

पढ़ें:कोलकाता: अमित शाह के रोड शो में बवाल, घटनास्थल पर पहुंची CM ममता

इस संबंध में गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने कहा कि ये हमला आज शाम लगभग सात बजे किया गया है. उन्होंने बताया कि हमले में छह लोग घायल हो गए हैं, जबकि एक की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है.

धमाके में तितर बितर हुआ सामान

गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने की पुलिस हमले की जांच कर रही है. घटना से संबंधित अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है.

Last Updated : May 16, 2019, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details