दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत, बांग्लादेश मैत्री और बंधन एक्सप्रेस को फेरा बढ़ाने पर काम कर रहे हैं: पीयूष गोयल

आज रेलमंत्री पीयूष गोयल और बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई. भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन अक्टूबर महीने से हफ्ते में 6 दिन चला करेगी. पढ़ें पूरी खबर...

भारत, बांग्लादेश मैत्री और बंधन एक्सप्रेस को फेरा बढ़ाने पर काम कर रहे हैं

By

Published : Aug 7, 2019, 4:33 AM IST

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन अक्टूबर महीने से हफ्ते में छह दिन चला करेगी. आपको बता दें कि यह ट्रेन कोलकाता से ढ़ाका के बीच चलती है.

भारत, बांग्लादेश मैत्री और बंधन एक्सप्रेस को फेरा बढ़ाने पर काम कर रहे हैं

दरअसल, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पुष्टि की है कि भारत और बांग्लादेश दोनों बंधन और मायाश्री एक्सप्रेस की फेरे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं.आज रेलमंत्री पीयूष गोयल और बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल के बीच बैठक हुई. बैठक में बांग्लादेश के रेलमंत्री नुरुल इस्लाम भी शामिल हुए.

बांग्लादेश के रेलमंत्री ने भी दोनों ट्रेनों की आवृत्ति चार से छह दिनों तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है.

पढ़ें:अभी रेल किराया बढ़ाने की कोई योजना नहीं : पीयूष गोयल

यही नहीं, एक निर्णय लिया गया कि भारतीय रेल अधिकारी बांग्लादेश के रेल कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेंगे और तकनीकी सहयोग और ट्रेनिंग भी मुहैया कराई जाएगी. दोनों ट्रेनें भारत और बांग्लादेश को जोड़ती हैं. मैत्री एक्सप्रेस कोलकाता से ढाका के बीच चलती है, इसके साथ ही कोलकाता औऱ बांग्लादेश खुलना शहर के बीच चलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details