नई दिल्ली : भाजपा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फिर से अपील की कि किसान साथ आकर बात करें और क्या कमी है उनके हिसाब से सरकार सुनने को तैयार है. मगर विपक्षी पार्टियां किसानों को बहका रही हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि सरकार किसान नेताओं के साथ बातचीत की हरसंभव कोशिश में है और उन्हें एक प्लेटफॉर्म पर लाने को तैयार है. मगर विपक्षी पार्टियां एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका नहीं निभा रही हैं. किसानों को लगातार बहका रही हैं, जिससे किसान यह बात समझ नहीं पा रहे हैं कि सरकार उनके साथ है.
उन्होंने कहा कि आज भी प्रधानमंत्री ने कृषि मंत्री की इस बात को दोहराते हुए कहा कि कृषि मंत्री ने बार-बार यह पूछा है कि आखिर किसान नेता या किसान यह बताएं या विपक्षी पार्टियां ही बताएं कि इस किसान बिल में क्या गलत है. वे किन बातों में सुधार चाहते हैं, मगर वह नहीं बता पाए. आखिरकार फिर किस बात की राजनीति हो रही है.