कोलकाता :पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कृषि क्षेत्र सुधार बिलों का विरोध करने पर आलोचना की. उन्होंने कहा कि मगरमच्छ के आंसू किसानों के दर्द को दूर नहीं करेंगे.
राज्यपाल ने केंद्र की पीएम-किसान सम्मान निधि योजना को लागू करने का आग्रह किया. राज्यपाल ने यह दावा करते हुए कहा कि राज्य के 70 लाख किसानों को इस योजना से वंचित क्यों रखा गया? यह उन किसानों के साथ घोर अन्याय है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि में लाभ न लेने से 70 लाख पश्चिम बंगाल के किसानों को @MamataOfficial ने 8,400 करोड़ रुपये का लाभ नहीं ले पाए.
अब तक हर किसान का 12,000 रुपये का नुकसान हुआ है, जो उसके बैंक खाते में आया होगा. धनखड़ ने ट्विटर पर कहा कि सीएम मगरमच्छ के आंसू बहाकर किसानों के दर्द को दूर नहीं करेंगी.