लखनऊ : देश में सख्त कानून होने के बावजूद भी महिलाओं पर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी को मदर टेरेसा स्कूल के कक्षा नौ कि क्षात्रा को उसके ही स्कूल का छात्र आए दिन तंग करता था.छात्रा ने मनचले की इन हरकतों से तंग आकर उसकी शिकायत अपने घर पर कर दी. जिसके बाद छात्र के पिरजनों ने मनचले की शिकायत स्कूल में कर दी.
अध्यापक को जब मनचले छात्र की इस हरकत का पता चला तो उन्होने उसकी पिटाई कर दी. पिटाई से नाराज छात्र अपने दोस्तों के साथ मिलकर छात्रा के घर जा पहुंचा.
छात्र एक स्कार्पियो एसयूवी में अपने कुछ दोस्तों के साथ छात्रा के घर जा पहुंचा. मनचला तमंचा लेकर छात्रा के भाई विकास को मारने आया था. विकास घर पर नहीं था, तो उसने विकास की बहन को जान से मारकर उसका शव फांसी से लटका दिया.