नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को ट्रिब्यूट देने के लिए गूगल ने रविवार को एक खास डूडल बनाया, जोकि महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई के लिए समर्पित है. तीन अलग-अलग परतों में 35 किरदारों को एक-दूसरे का हाथ थामे दिखाया गया है, इनमें से हर एक अलग-अलग युग में महिला अधिकारों के लिए लड़ी गई लड़ाई का प्रतिनिधित्व करती हैं.
यह डूडल इस शक्तिशाली उत्सव और पीढ़ियों के लिए महिलाओं के महत्व को दर्शाता है. बीच की सफेद और काली परत 1800 से 1930 के बीच दुनिया भर में हुए श्रम आंदोलनों में महिलाओं को दर्शाती है.
दूसरी परत 1950 से 1980 के बीच लैंगिक समानता और स्थिति में तेजी से बदलाव पर फोकस करती है.
तीसरी और अंतिम परत 1990 से अब तक के महिला अधिकार आंदोलन में हुई प्रगति को दिखाती है. यह पूर्व की सांस्कृतिक और लैंगिक भूमिकाओं से रूढ़ियों को मिटाने के लिए महिलाओं को ट्रिब्यूट देता है, क्योंकि महिलाएं, समाज में उनके द्वारा निभाई जाने वाली भूमिकाओं के बारे में सवाल करना और उन्हें फिर से पारिभाषित करना जारी रखती हैं.
गूगल ने कहा, 'डूडल दुनिया भर से और कई पीढ़ियों में एक साथ आने वाली महिलाओं का सम्मान करता है.'