इंदौर : गुजरात के गोधरा में हुए सांप्रदायिक दंगों के दोषी इन दिनों इंदौर के एक मंदिर में सेवादार बने हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में गुजरात के आणंद जिले में हुए सांप्रदायिक दंगों के 15 आरोपियों को सेवा के बदले सशर्त जमानत दी है, छह आरोपी इंदौर में हैं, जबकि सात आरोपियों को सेवा कार्यों के लिए जबलपुर भेजा गया है.
कोर्ट की शर्तों के मुताबिक इन सभी आरोपियों को महीने के पहले दिन जिले के संबंधित थाने में आमद देनी होगी, जबकि शेष दिनों में उन्हें मंदिर अथवा अस्पतालों में सेवादार के बतौर काम करना होगा.
गोधरा कांड के आरोपी इंदौर के मंदिर में सेवादार हाल ही में इंदौर लाए गए छह आरोपियों को शहर के खंडवा रोड स्थित एक मंदिर में सेवा कार्य करने का जिम्मा सौंपा गया है. लिहाजा सभी सुबह 5:00 बजे उठकर मंदिर में साफ सफाई कर पूजा की तैयारियों और अन्य व्यवस्थाओं में लग जाते हैं. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुताबिक निर्धारित दिनों तक मंदिर में सेवा के बाद इन्हें अन्य किसी अस्पताल में भेज दिया जाएगा.
पढ़ें :दिल्ली हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ ने जब्त की 45 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा
उम्र कैद के आरोपी हैं सभी सेवादार
गौरतलब है कि गोधरा में ट्रेन जलाए जाने के बाद हिंसा फैल गई थी. इस दौरान आनंद जिले के ओल्ड टाउन में हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. बाद में कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई. घटना के बाद से अब तक आठ साल की सजा काटने के बाद इन आरोपियों को पहली बार सेवा के बदले में सशर्त जमानत मिली है. यह पहला अवसर है, जब लंबे समय पर पैरोल में रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के अलावा अन्य राज्यों के शहरों में रखकर सेवा का काम सौंपा है.