दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निपाह से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही गोवा सरकार: राणे - nipah virus

तेजी से बढ़ रहे निपाह वायरस से निपटने के लिए गोवा सरकार जरूरी कदम उठा रहीं है. साथ ही सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और वायरस का कोई भी लक्षण उन्हें दिखाई देता है तो वह तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें.

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे

By

Published : Jun 9, 2019, 4:27 PM IST

पणजी: केरल में निपाह वायरस से 17 लोगों की मौत के मद्देनजर गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि निपाह वायरस से निपटने के लिए गोवा सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे न घबराएं.

राणे ने कहा कि वह एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे और संबंधित अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहेंगे कि इस वायरस को राज्य में फैलने न दिया जाए.

साथ ही उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'गोवा के स्वास्थ्य निदेशक सार्वजनिक हित में सभी कदम उठाएंगे और स्वास्थ्य सचिव स्थिति पर नजर रखेंगे.'

राणे ने कहा, ' मैं गोवा के लोगों से अपील करता हूं कि वे न घबराएं और वायरस का कोई भी लक्षण उन्हें दिखाई देता है तो वह तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें.'

पढ़ें:केरल में निपाह विषाणु के संक्रमण के बाद कर्नाटक में अलर्ट

गौरतलब है कि केरल के एर्नाकुलम जिले में तीन जून को निपाह वायरस से संक्रमण का मामला सामने आया था और संक्रमित कॉलेज के छात्र की हालत स्थिर है.

आपको बता दें कि, बीते साल निपाह वायरस की चपेट में आने से केरल में 17 लोगों की मौत हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details