पणजी: केरल में निपाह वायरस से 17 लोगों की मौत के मद्देनजर गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि निपाह वायरस से निपटने के लिए गोवा सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे न घबराएं.
राणे ने कहा कि वह एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे और संबंधित अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहेंगे कि इस वायरस को राज्य में फैलने न दिया जाए.
साथ ही उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'गोवा के स्वास्थ्य निदेशक सार्वजनिक हित में सभी कदम उठाएंगे और स्वास्थ्य सचिव स्थिति पर नजर रखेंगे.'