दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल दहलाने वाला खुलासा : औरैया में रेप के बाद किशोरी की हत्या - girl murdered after rape in auraiya

यूपी के औरैया में संदिग्ध परिस्थितयों में किशोरी के शव मिलने के मामले में एक नया खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप के बाद गर्दन की हड्डी तोड़ने की बात सामने आयी है. बताया जा रह है कि गर्दन की हड्डी टूटने से नाबालिग की मौत हुई है.

girl-murdered-after-rape-in-auraiya
girl-murdered-after-rape-in-auraiya

By

Published : Oct 28, 2020, 4:31 PM IST

औरैयाःजिले केअजीतमल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर से करीब 400 मीटर दूर बाजरे के खेत में मिले किशोरी के शव मामले में नया मोड़ आ गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म के बाद किशोरी की गर्दन की हड्डी तोड़ने की बात सामने आयी है.

अंदेशा जताया जा रहा है कि आरोपी ने दुष्कर्म के बाद किशोरी की गर्दन की हड्डी तोड़ दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई. उधर, प्रशासन मामले को दबाने में जुटा है. पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है. गांव के अंदर बाहरी लोगों का आना-जाना रोक दिया गया है.

पोस्टमार्टम की हुई वीडियोग्राफी
मंगलवार दोपहर बाद तीन डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम किया. लगभग डेढ़ घंटे तक पोस्टमार्टम की प्रकिया चली. वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए.

डॉक्टर के पैनल में किशोरी के साथ दुष्कर्म की पुष्टि के साथ ही मौत का कारण गर्दन की हड्डी टूटना बताया. इसके साथ ही किशोरी के शरीर पर मारपीट के भी निशान मिलने की बात सामने आ रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. इस दौरान पोस्टमार्टम हाउस पर सुरक्षा को लेकर काफी फोर्स तैनात दिखी.

घर से बकरियां चराने गई थी किशोरी
सोमवार को किशोरी घर से बकरियां चराने निकली थी. शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजना शुरू किया. रात करीब 7 बजे घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर स्थित बाजरे के खेत में उसका शव बरामद हुआ. जिसे लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था.

परिजनों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगाया था, लेकिन प्रशासन मामले को दबाने की पुरजोर कोशिश में लगा था. परिजनों ने बताया कि प्रशासन हत्या कर शव को फेंक जाने की तहरीर देने की बात कह रहा था. मंगलवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या की गई है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details