नई दिल्ली: गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं इस बार बेगुसराय से लोकसभा चुनाव लड़ा हूं. मेरे ऊपर एक बयान को लेकर केस कर दिया गया. बेगुसराय में एक लड़की जो किसी के लिए प्रचार करने आई थी उसने सभा में कहा कि अमीर हिन्दू बीफ खाते और दारू पीते हैं, लेकिन उस लड़की के बयान पर चुनाव आयोग ने कोई संज्ञान नहीं लिया.
बता दें शेहला राशीद, बेगुसराय में सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए प्रचार करने आई थी और एक सभा में उन्होंने कहा था कि अमीर हिंदू बीफ खाते और दारू पीते हैं.
गिरिराज सिंह ने कहा कि उस लड़की में यह कहने की हिम्मत नहीं थी कि अमीर मुस्लिम सुअर का मांस खाते हैं और दारू पीते हैं. उन्होंने आगे कहा कि सेक्सी दुर्गा जैसी फिल्म बनती है, लेकिन किसी में पैगम्बर मोहम्मद पर फिल्म बनाने की हिम्मत नहीं है.
गिरिराज सिंह कहा कि इस तरह के नेताओं को इस बात का दर्द है कि गरीब, पिछड़े का बेटा नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेगा. इन लोगों को लगता है कि सत्ता सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है और कोई दूसरा सत्ता में नहीं आयेगा.
बता दें कि विपक्षी नेता पीएम मोदी के खिलाफ लगातार हमलावर हैं. विपक्षी पार्टियों पर जोरदार हमला बोलते हुए गिरिराज ने कहा कि प्रियंका गांधी, राबड़ी देवी, संजय निरुपम, ममता बनर्जी जैसे नेता पीएम मोदी को जितना गाली देंगे, वे उतना ही सोने की तरह तपकर चमकेंगे.
ये भी पढ़ें: गिरिराज ने ममता को दी चुनौती, 'राम भक्त को गिरफ्तार करके बताओ'