दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शाहीन बाग पर बोले गिरिराज, यहां सुसाइड बॉम्बर का जत्था बन रहा

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी तल्खी कम होने का नाम नहीं ले रही है. भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि शाहीन बाग अब आंदोलन नहीं रह गया है, बल्कि यहां सुसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है. पढ़ें विस्तार से खबर.

giriraj singh on shaheen bagh
शाहीन बाग पर गिरिराज सिंह

By

Published : Feb 6, 2020, 10:49 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 9:20 AM IST

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून, 2019 (सीएए) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 50 से ज्यादा दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि यहां सुसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है.

बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवीसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि शाहीनबाग आठ फरवरी के बाद जलियांवाला बाग बन जाएगा.

असदुद्दीन औवेसी की टिपण्णी पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि ओवैसी का बयान जहर है, वह शाहीनबाग में जहर उगल रहे हैं और केजरीवाल और कांग्रेस उनका समर्थन कर रही है.

गिरिराज सिंह का बयान

उन्होंने कहा कि यह ओवैसी वही हैं, जो संसद में राष्ट्रगान में मौजूद नहीं रहते हैं, यह भारत के खिलाफ्त नहीं है, तो क्या है? उनके भाई अकबर उद्दीन ओवैसी कहते हैं कि अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हट जाए तो, हम भारत के हिंदुओं का खात्मा कर देंगे. वह कहते हैं कि हिंदुस्तान मेरे बाप दादाओं का है.

औवैसी ने कहा कि जिस व्यक्ति में राष्ट्रीयता होगी वह मुगलों को कभी भी अपना बाप दादा नहीं कहेगा. भारत के अंदर कोई मुगल वंशी नहीं था.

पढ़ें- ओवैसी के विवादास्पद बोल, 'दिल्ली चुनाव बाद जलियांवाला बाग बन जाएगा शाहीन बाग'

उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है कि उन्हें ( प्रदर्शनकारियों) गोली मार दी जाए, वह (सरकार) शाहीन बाग को जलियांवाला बाग में बदल सकते हैं. ऐसा हो सकता है, भाजपा मंत्री ने गोली चलाने के लिए एक बयान दिया.

शाहीन बाग को लेकर भाजपा पूरे चुनाव प्रचार के दौरान हमलावर रही है. भाजपा प्रवक्ता ने शाहीन बाग को तौहीन बाग तक कह डाला. गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान कई बार इसका उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के वोटर तय करें कि आप शाहीन बाग के साथ हैं या नहीं.

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि दिल्ली के शाहीन बाग में आज जो कुछ हो रहा है, वह इस बात की याद दिलाता है कि यदि इस देश के बहुसंख्यक समुदाय सतर्क नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब मुगल राज के दिन दिल्ली में होंगे.

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केजरीवाल पर खूब हमला किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल शाहीन बाग वालों को बिरयानी खिला रहे हैं. लेकिन अब जबकि दांव उलटा पड़ गया, तो वह हनुमान चालीसा पढ़ते फिर रहे हैं. चौहान ने कहा कि दिल्ली वालों 'आप' के भूतों से सावधान रहना, आप के भूत पिशाच दिल्ली में कब आग लगा दें पता नहीं.

Last Updated : Feb 29, 2020, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details