दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जियोनी ने भारत में तीन नई स्मार्टवॉच लांच की - ऑलवेज ऑन डिस्प्ले

लंबे अंतराल के बाद स्मार्टफोन ब्रांड जियोनी ने नई स्मार्टवॉच के साथ भारतीय बाजार में वापसी करते हुए कंपनी ने न्यू G-बडी वियरेबल और एक्सेसरीज पोर्टफोलियो में तीन स्मार्ट लाइफ वॉच लांच की.

Gionee
Gionee

By

Published : Jun 24, 2020, 3:02 AM IST

नई दिल्ली : लंबे अंतराल के बाद स्मार्टफोन ब्रांड जियोनी ने नई स्मार्टवॉच के साथ भारतीय बाजार में वापसी करते हुए कंपनी ने न्यू G-बडी वियरेबल और एक्सेसरीज पोर्टफोलियो में तीन स्मार्ट लाइफ वॉच लांच की. जियोनी ने इन तीनों स्मार्टवॉच के मॉडल के बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि GSW3-Senorita स्मार्टवॉच (नए जमाने की महिलाओं के लिए तैयार) है.

GSW3 स्मार्टवॉच की कीमत 3,499 रुपये, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले वाली GSW4 4599 रुपए और GSW5 वॉच 2499 रुपए में उपलब्ध हैं.

JIPL के प्रबंध निदेशक, प्रदीप जैन ने कहा कि स्मार्ट 'लाइफ' घड़ियों की नवीनतम रेंज शारीरिक रूप से सक्रिय रहने और स्वास्थ्य-सचेत लोगों को फिट और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करने में मदद करती है. इससे पहले कंपनी ने जियोनी इंडिया ने पिछले साल सितंबर में आखिरी प्रोडक्ट जियोनी F9 प्लस स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 7,690 रुपए थी.

जैन ने कहा कि भारत में 2018 से इसका मैनेजमेंट जैना ग्रुप द्वारा किया जा रहा है जिसने पहले 2009 में बेंगलुरु बेस्ड UTL ग्रुप के साथ मिलकर स्मार्टफोन और एक्सेसरीज ब्रांड कार्बन को लॉन्च किया था.

GSW3-Senorita में बिल्ट-इन अलार्म, स्लीप ट्रैकर, और एक बैटरी है जो तीन दिनों तक चलती है. इसे खासतौर से महिलाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. यह महिलाओं की पीरियड साइकिल भी ट्रैक करती है.

GSW4 जिसे ऑलवेज ऑन डिस्प्ले में रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग और इन-बिल्ट ट्रैकर प्रोग्राम के साथ लगातार वर्कआउट, स्लीप क्वालिटी, कैलोरी काउंट और स्टेप काउंट जैसे फीचर्स से लैस है.इसके अलावा घड़ी में जियोमैग्नेटिक सेंसर (कंपास नेविगेशन) और अन्य गतिविधियों की निगरानी के लिए ग्रेविटी सेंसर भी लगाया गया है. साथ ही इसमें 350mAh बैटरी है, जो 20 दिन का स्टैंडबाय टाइम और 12 दिन का यूज टाइम प्रदान करती है.

पढ़ें -भारत में लांच हुई मेजफिट स्ट्राटोस 3 स्मार्टवॉच

अगर बात की जाए GSW5 स्मार्ट की , तो इसमें लाइफ वॉच में रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग, कैलोरी मीटर और एक्टिविटी ऑटो ट्रैकिंग, स्लीप क्वालिटी और मल्टी स्पोर्ट्स एक्टिविटी ट्रैकिंग जैसे फीचर्स से लैस है. इतना ही नहीं इसमें IPS टच डिस्प्ले और 160mAh बैटरी मौजूद है, जो 15 दिनों के स्टैंडबाय टाइम और 5 दिनों के यूज टाइम प्रदान करती है. सभी स्मार्टवॉच G Buddy ऐप सपोर्ट मिलता है. यह ऐप यूजर को रियल-टाइम में अपनी फिटनेस ट्रैक करने की सुविधा देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details