लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार दीपावली के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्र सरकार के मंत्रियों को गिफ्ट हैंपर भेजने वाले हैं. सीएम योगी की तरफ से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ केंद्र के मंत्रियों को भेजे जाने वाले इस गिफ्ट पैक में ओडीओपी के उत्पादों को शामिल किया गया है. योगी सरकार ओडीओपी के उत्पादों की ब्रांडिंग करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रही है. सीएम योगी का यह निर्णय भी ओडीओपी उत्पादों की ब्रांडिंग के रूप में देखा जा रहा है.
गिफ्ट में भेजे जाएंगे ओडीओपी उत्पाद
गोरखपुर का नायाब टेराकोटा, सुगंध और स्वाद में बेमिसाल सिद्धार्थनगर का कालानमक चावल, बनारस के मशहूर सिल्क का स्टोल, विश्व विख्यात लखनवी चिकन का कुर्ता, मुज्जफरनगर के गुड़ की सोंधी मिठास, सहारनपुर का बेमिसाल वुडेन क्राफ्ट, इत्र नगरी कन्नौज का इत्र, प्रतापगढ़ का औषधीय गुणों वाला आंवला, चंदौली की जरी जरदोजी, मुरादाबाद का ब्रास बाउल, प्रयागराज का बास्केट. इन चीजों से सजा ओडीओपी का गिफ्ट हैंपर इस दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से देश के कुछ खास लोगों को भेजा जाएगा. इसमें राष्ट्रपति प्रधानमंत्री केंद्रीय मंत्रियों के अलावा कुछ चुनिंदा लोग भी शामिल होंगे.
ये लोग भी जानेंगे ओडीओपी उत्पादों के बारे में
इस गिफ्ट बास्केट के जरिये ये लोग भी यूपी के ओडीओपी उत्पादों की खासियत से वाकिफ होंगे. खास तौर पर दीपावली के लिए तैयार हो रहे ओडीओपी गिफ्ट बास्केट में पूजा के लिए पूरे विश्व में अपने तरह के अनूठे, मिट्टी से बने टेराकोटा शिल्प की गणेश लक्ष्मी की मूर्ति और दीये हैं. पकवान बनाने के लिए गौतमबुद्ध की धरा सिद्धार्थनगर का कालानमक चावल है तो मिठाई के रूप में, मुजफ्फरनगर का गुड़ और औषधीय फल के रूप में प्रतापगढ़ के आंवले के उत्पाद हैं.