अहमदाबाद : गुजरात के अरवल्ली के देवानीमोरी में एक सप्लाई वाटर प्लांट में गैस लीक होने की खबर सामने आई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक प्लांट में क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ है. इस हादसे से आसपास के दो गांव प्रभावित हुए हैं.
गैस लीकेज होने से आसपास के क्षेत्र में लोगों ने घुटन और खांसी की शिकायत की. जानकारी के मुताबिक प्लांट में 60 किलो जितना गैस था.