जोधपुर : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक के रुप में जयपुर आए रणदीप सुरजेवाला के बयान को ही हथियार बनाते हुए उन पर पलटवार किया है. सुरजेवाला ने कहा था कि अशोक गहलोत बहुत बेदर्दी से चक्की में पीसते हैं.
इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह राजस्थान की जनता तो बाद में जानेगी, लेकिन कई कांग्रेस के दिग्गज नेता इस बात को समझते हैं कि उन्हें किस तरह अशोक गहलोत ने बेदर्दी से चक्की के आटे की तरह पीस दिया.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत के धुर विरोधी रहे परसराम मदेरणा का नाम लेते हुए कहा कि परसराम मदेरणा सहित मारवाड़ के कई दिग्गज प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवारों को गहलोत ने चक्की में पीसा है, वे इस दर्द को भलीभांति समझते हैं.
केंद्रीय मंत्री ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना. शेखावत ने गहलोत पर वार करते हुए उन सभी विरोधियों को साधने का प्रयास किया, जो अशोक गहलोत के विपरीत रहते हैं. जिन्हें गत वर्षो में राजनीति में हाशिए पर खड़ा कर दिया गया है. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब से मुख्यमंत्री के पुत्र चुनाव में हारे हैं उसके बाद से डेढ़ साल से प्रदेश की जनता भी पिस रही है. लेकिन जनता सब समझ भी रही है.
गत दिनों सरकार की ओर से प्रदेश की सीमाएं सील करने और नियंत्रित करने के आदेश पर चुटकी लेते हुए शेखावत ने कहा कि जनता जरूर कंफ्यूज हुई थी, लेकिन जिन्हें पता था वे जानते थे कि कोरोना वायरस की आड़ में राजनीतिक वायरस को लाने और ले जाने का काम किया जा रहा है.
पढ़ें-राज्यसभा चुनाव का 'रण': राज्य में सियासी पारा चरम पर, शब्दों के बाण से बिछाते रहे बिसात