नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बजट 2020 को रोजगार सृजन करने और निर्यात को बढ़ावा देने वाला करार दिया है. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की बात को दरकिनार करते हुए उन्होंने कहा कि शायद उन्होंने बजट को ठीक से पढ़ा नहीं है.
आर्थिक मंदी पर पूछे गए एक सवाल पर गडकरी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से विकसित होने वाली अर्थव्यवस्था है. वर्तमान समय में उन्होंने विश्व के अन्य देशों से तुलना करते हुए अपने देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बताया और कहा, 'कुछ देशों में तो हमारे देश से भी निम्न स्तर पर जीडीपी चली गई है.'