दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रोजगार सृजन के साथ बजट से निर्यात को बढ़ावा मिलेगा : गडकरी

केंद्र सरकार ने शनिवार को संसद में वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश कर दिया. बजट पेश होने के बाद सत्ता पक्ष ने इसे विकास को गति देने वाला बजट बताया. दूसरी तरफ विपक्ष ने बजट की कमियों को उजागर किया है. बजट पेश होने के बाद ईटीवी भारत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात की. जानें उन्होंने बजट पर क्या बातें कहीं...

etvbharat
नितिन गडकरी

By

Published : Feb 1, 2020, 6:05 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 7:20 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बजट 2020 को रोजगार सृजन करने और निर्यात को बढ़ावा देने वाला करार दिया है. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की बात को दरकिनार करते हुए उन्होंने कहा कि शायद उन्होंने बजट को ठीक से पढ़ा नहीं है.

आर्थिक मंदी पर पूछे गए एक सवाल पर गडकरी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से विकसित होने वाली अर्थव्यवस्था है. वर्तमान समय में उन्होंने विश्व के अन्य देशों से तुलना करते हुए अपने देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बताया और कहा, 'कुछ देशों में तो हमारे देश से भी निम्न स्तर पर जीडीपी चली गई है.'

नितिन गडकरी की प्रतिक्रिया

वित्तमंत्री के संसद में दिये गए बातों को जोड़ते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में जीडीपी 10 तक पहुंच जाएगी.

देश में सीएए और एनआरसी के नाम पर चल रहे विरोध-प्रदर्शन के एक सवाल पर गडकरी ने कहा, 'कुछ लोगों द्वारा सीएए और एनआरसी को लेकर भ्रम पैदा किया गया है, लोगों को गुमराह किया गया है, लेकिन जल्द ही सभी लोगों को सच्चाई पता चलने लगेगी और वे फिर से हमारे साथ आएंगे.'

Last Updated : Feb 28, 2020, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details