कुल्लू :हिमाचलप्रदेश में मौसम विभाग की चेतावनी के साथ ही जिला कुल्लू में मौसम बदल गया है. मनाली के पर्यटन स्थलों सहित लाहौल में दोपहर से बर्फबारी हो रही है. अटल टनल को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है.
ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी
लाहुल घाटी के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से बर्फ के फाहे गिर रहे हैं. मनाली के पर्यटन स्थल राहनीनाला और मढ़ी में भी बर्फ की हल्की सफेद चादर बिछी है. यहां रुक-रुक कर बर्फ के फाहे गिरने का क्रम जारी है.
अटल टनल फिलहाल पर्यटकों के लिए बंद
बर्फबारी को देखते हुए अटल टनल फिलहाल पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है. सैलानियों को सोलंगनाला तक ही जाने की अनुमति दी गई है. सुबह से ही लाहुल घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, जिससे वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है.