हैदराबाद :कोरोना काल में हैदराबाद के एक सामाजिक संगठन हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने महिलाओं और बच्चों के लिए एक हेल्थ क्लिनिक शुरू किया है.
इस दवाखाने में महिलाओं और बच्चों का मुफ्त इलाज किया जाएगा साथ ही दवा भी मुफ्त में दी जाएगी. डॉक्टरों की एक टीम को हर दिन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक लोगों का इलाज करने के लिए नियुक्त किया गया है.
क्लीनिक में एम्बुलेंस सेवा भी प्रदान की जा रही है. हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के मुस्तफा अस्करी ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन लगातार मरीजों की मदद कर रहा है. ऐसे में कई महिलाओं और बच्चों की सेहत पर असर हुआ है.
पढ़ें :-नीट-जेईई टालने को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे विपक्षी नेता, राहुल बोले- छात्र विरोधी सरकार
उन्होंने कहा कि यह हेल्थ क्लिनिक महिलाओं को प्रसूति सहायता प्रदान करेगा. कई महिलाएं को एनीमिया बीमारी होती है, कई बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं, इस हेल्थ क्लिनिक में ऐसी महिलाओं और बच्चों की जांच की जाएगी और उन्हें इलाज दिया जाएगा.