जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर में टाटा स्टील सहित अन्य कंपनियों में काम कर रहे चार जापानी नागरिकों को मंगलवार को बेंगलुरु भेजा गया. भारत में जितने भी जापानी नागरिक हैं, उन सभी को बुधवार को बेंगलुरु से ही जापान के लिए रवाना किया जाएगा.
टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में कार्यरत सात जापानी नागरिकों को बीते सात अप्रैल को जापान भेजा गया था. सभी जापानी नागरिकों को क्वारंटाइन कर शहर में रखा गया था.
जापान सरकार ने भारत सरकार से इन सभी जापानी नागरिकों को उनकी वतन वापसी के लिए पत्र लिखा था. इसके बाद केंद्र सरकार ने उन्हें अपने वतन भेजने की सहमति जताई और राज्य सरकार को एक पत्र लिखा था.