दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी ने संसद में सीटें बढ़ाने की वकालत की - pranav mukherjee

पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी ने संसद में सीटें बढ़ाने की बात कही

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 16, 2019, 9:32 AM IST

Updated : Feb 16, 2019, 9:38 AM IST

नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मतदाताओं की संख्या के अनुपात में संसद में सीटें बढ़ाने की वकालत करते हुए कहा कि देश के सर्वाधिक लोकतांत्रिक संस्थान को ‘सही मायने में प्रतिनिधिवादी’ बनने की आवश्यकता है.

मुखर्जी ने यहां विज्ञान भवन में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 1977 से यह संख्या बढ़ाई नहीं गई है.

अपने संबोधन में मुखर्जी ने कहा, ‘संसदीय व्यवस्था में प्रवेश करने वाली कुछ अन्य समस्याओं की ओर भी मैं आपका ध्यान खींचना चाहूंगा. मतदाताओं का विषमतापूर्ण बड़ा आकार तथा उसी प्रकार से प्रतिनिधियों की संख्या चिंता का कारण है.’

वर्तमान में लोकसभा में 545 सीटें हैं. इनमें से 543 निर्वाचित सीटें हैं तथा दो सीटें राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत एंग्लो-इंडियन समुदाय के लिए हैं.

उन्होंने कहा, ‘देश के सर्वाधिक लोकतांत्रिक संस्थान को ज्यादा प्रतिनिधित्व वाला बनाने के लिए जनसंख्या के अनुपात में संसद में सीटें बढ़ाने की जरूरत है.’

मुखर्जी उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के भाषणों के संकलन को जारी करने के अवसर पर बोल रहे थे.

उप राष्ट्रपति ने अपने भाषण में संसद तथा राज्यों में विधानसभाओं की कार्यवाही बाधित किए जाने के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए.

Last Updated : Feb 16, 2019, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details