दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सारदा घोटाला: CBI के समक्ष पेश हुए राजीव कुमार - sarda chitfund scam

पूर्व कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार सारदा चिटफंड घोटाले में सबूतों को छिपाने के आरोपी हैं. इस मामले में उनकी सीबीआई के सामने पेशी हुई है.

पूर्व कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार

By

Published : Jun 7, 2019, 3:31 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार सारदा चिटफंड घोटाले से जुड़े मामले के संबंध में आखिरकार शुक्रवार को सीबीआई के समक्ष पेश हुए. लंबे समय से मामला चल रहा है और वे पेशी से बचते नजर आ रहे थे.

हाल फिलहाल में उन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) द्वारा कई बार तलब किया गया था, लेकिन वह अवकाश पर होने की बात कह कर पेश होने से मुकर जाते थे.

राज्य पुलिस विभाग के विशेष जांच दल (एसआईटी) का नेतृत्व कर चुके राजीव कुमार सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित केंद्रीय एजेंसी के कोलकाता कार्यालय में सुबह लगभग 10.30 बजे पहुंचे. कुमार ने शुरुआत में इस करोड़ो रुपये के घोटाले की जांच की थी.

पढ़ें:ये हैं दुनिया की सबसे धनी भारतीय मूल की तीन महिलाएं

फिलहाल वह पश्चिम बंगाल के सीआईडी के अतिरिक्त महानिदेशक के तौर पर तैनात हैं.

बता दें, राजीव कुमार सारदा चिटफंड घोटाले में सबूतों को छिपाने के आरोपी हैं. पंश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के ये करीबी माने जाते हैं और बीते दिनों ममता इनके घर पर सीबीआई के छापे के बाद धरने पर बैठी थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details