बेंगलुरु : सीबीआई ने रविवार को आईएमए पोंजी स्कीम घोटाला मामले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री रोशन बेग को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सीबीआई अधिकारियों ने शिवाजीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रोशन बेग को अदालत में पेश किया है. कोर्ट ने रोशन बेग को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
आईएमए घोटाला मामले की जांच कर रही सीबीआई ने रविवार पूर्वाह्न 11.30 बजे रोशन बेग को उनके घर से हिरासत में लिया था. लंबी पूछताछ के बाद आखिरकार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोप है कि रोशन बेग को आईएमए कंपनी के मालिक मंसूर खान से 200 करोड़ रुपये से मिले थे. आईएमए ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक मोहम्मद मंसूर खान हाल ही में जमानत पर बाहर आए थे.
आईएमए पर बड़ी संख्या में निवेशकों को धोखा देने का आरोप है. आईएमए ने निवेशकों को भारी रिटर्न का लालच देकर करीब 2000 करोड़ रुपये जुटाए थे.