दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गृह मंत्री अमित शाह को प्रधानमंत्री बताकर ट्रोलर के निशाने पर आए दिग्विजय सिंह - दिग्विजय सिंह

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को प्रधानमंत्री बताया है, जिसके बाद से वो लगातार ट्रोलर के निशाने पर हैं. पढ़ें पूरी खबर...

digvijay singh controversial tweet
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर मांगी माफी

By

Published : Aug 3, 2020, 9:41 AM IST

भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राम मंदिर के शिलान्यास के मुहूर्त को लेकर लगातार मोदी सरकार को घेर रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने बड़ी गलती कर दी है. दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को प्रधानमंत्री लिख दिया है. हालांकि बाद में गलती का अहसास होने पर उन्होंने क्षमा मांगी.

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर मांगी माफी

दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पांच अगस्त को भगवान राम के मंदिर शिलान्यास के अशुभ मुहुर्त के बारे में विस्तार से जगदगुरू स्वामी स्वरूपानंद महाराज ने सचेत किया था. पीएम मोदी की सुविधा पर यह अशुभ मुहूर्त निकाला गया.

दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में सनातन हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजर अंदाज करने के नतीजे भी गिनाए हैं-

दिग्विजय सिंह का ट्वीट
दिग्विजय सिंह का ट्वीट
  • भारत के प्रधान मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव अस्पताल में भर्ती
  • मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव
  • राम मंदिर के समस्त पुजारी कोरोना पॉजिटिव
  • उत्तर प्रदेश की मंत्री कमला रानी वरुण की कोरोना से मौत
  • उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव अस्पताल में
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव अस्पताल में भर्ती

दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए लिखा है कि 'मोदी जी आप अशुभ मुहूर्त में भगवान राम के मंदिर का शिलान्यास कर और कितने लोगों को अस्पताल भिजवाना चाहते हैं? सीएम योगी आप ही पीएम मोदी को समझाइए. आपके रहते हुए सनातन धर्म की सारी मर्यादाओं को क्यों तोड़ा जा रहा है? और आपकी क्या मजबूरी है जो आप यह सब होने दे रहे हैं?'

ABOUT THE AUTHOR

...view details