त्रिशूर : केरल के त्रिशूर जिले में अजीबोगरीब वायका देखने को मिला, जब कुएं में फंसे एक अजगर को बचाने में वन विभाग का कर्मचारी खुद अजगर की जकड़ में जा फंसा. फिलहाल निर्भीक वनकर्मी श्रीकुट्टन ने धैर्य नहीं खोया. कड़ी मशक्कत के बाद उसने अपनी जान बचाई और अजगर को भी कुएं से निकाल लिया.
दरअसस कुएं में गिरे अजगर को बचाने के लिए श्रीकुट्टन पानी में उतर गया. लेकिन उस समय हतप्रभ करने वाली स्थिति पैदा हो गई, जब अजगर को बचाते-बचाते वनकर्मी स्वयं 40 फुट गहरे कुएं में गिर गया. आसपास के लोग अवाक् रह गए क्योंकि अजगर ने श्रीकुट्टन को बुरी तरह लपेट लिया और कसकर निचोड़ने लगा.
वनकर्मी कुएं के ऊपरी मुहाने पर आने के बाद भी अपना नियंत्रण खो दिया और अजगर के साथ गुत्थे हुए दोबारा कुएं में गिर गया. इस प्रकार की भयावह स्थिति उत्पन्न होने के बाद यह दृश्य देख लोग सन्न रह गए.