दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वनकर्मी उतरा अजगर को बचाने, लपेट कर खींच लिया कुएं में - त्रिशूर

केरल के त्रिशूर जिले में एक अजीबोगरीब दृश्य देखने को मिला, जब कुएं में गिरे एक अजगर को बचाने के लिए पानी में उतरा वन विभाग का कर्मचारी खुद कुएं में जा गिरा. अजगर ने वनकर्मी को कसकर लपेट लिया. फिलहाल साहसी वनकर्मी श्रीकुट्टन ने बड़ी मशक्कत के बाद न सिर्फ खुद को बचाया वरन उसने अजगर को भी कुएं से निकाला जानें विस्तार से...

etv bharat
वनकर्मी कुएं में उतरा अजगर को बचाने

By

Published : Dec 11, 2019, 11:56 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 8:17 AM IST

त्रिशूर : केरल के त्रिशूर जिले में अजीबोगरीब वायका देखने को मिला, जब कुएं में फंसे एक अजगर को बचाने में वन विभाग का कर्मचारी खुद अजगर की जकड़ में जा फंसा. फिलहाल निर्भीक वनकर्मी श्रीकुट्टन ने धैर्य नहीं खोया. कड़ी मशक्कत के बाद उसने अपनी जान बचाई और अजगर को भी कुएं से निकाल लिया.

दरअसस कुएं में गिरे अजगर को बचाने के लिए श्रीकुट्टन पानी में उतर गया. लेकिन उस समय हतप्रभ करने वाली स्थिति पैदा हो गई, जब अजगर को बचाते-बचाते वनकर्मी स्वयं 40 फुट गहरे कुएं में गिर गया. आसपास के लोग अवाक् रह गए क्योंकि अजगर ने श्रीकुट्टन को बुरी तरह लपेट लिया और कसकर निचोड़ने लगा.

घटना का वीडियो

वनकर्मी कुएं के ऊपरी मुहाने पर आने के बाद भी अपना नियंत्रण खो दिया और अजगर के साथ गुत्थे हुए दोबारा कुएं में गिर गया. इस प्रकार की भयावह स्थिति उत्पन्न होने के बाद यह दृश्य देख लोग सन्न रह गए.

इसे भी पढ़ें- कर्नाटक : 12 फीट लम्बे अजगर का हुआ रेस्क्यू, सुरक्षित भेजा गया तुराहल्ली रिजर्व फॉरेस्ट

हालांकि बाद में वनकर्मी ने स्वयं को अजगर की जद से और अजगर को कुएं से बाहर निकाल लिया. इसके बाद अजगर को पीची वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया.

श्रीकुट्टन ने कहा कि दो महीने पहले भी उसने इसी तरह एक किंग कोबरा को बचाया था.

Last Updated : Dec 12, 2019, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details